भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मामले में टिप्पणियां करना नहीं चाहते। उनका कहना है कि उन्हें किसी लड़ाई झगड़े से मतलब नहीं है। वह तो मप्र का विकास कर रहे हैं।
शनिवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस द्वारा नरेंद्र मोदी की तुलना यमराज से करने पर प्रतिक्रिया चाही। चौहान ने कहा कि ऐसे लड़ाई-झगड़ों से उन्हें कोई मतलब नहीं है। जब ऐसे समय में पूरी भाजपा मोदी का बचाव कर रही है तब चौहान की यह प्रतिक्रिया पार्टी हलकों में चर्चा का विषय है।
उन्होंने कहा,‘मैं मप्र के विकास के लिए काम कर रहा था, कर रहा हूं, और करता रहूंगा।’ मोदी की तुलना यमराज से करने का सवाल बार- बार पूछे जाने पर चौहान ने कहा ‘तुलना करने वाले भी इससे सहमत नहीं है।’