भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री युवा कान्ट्रेक्टर योजना में अच्छे कान्ट्रेक्टर तैयार करने के लिये युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान इंजीनियरिंग डिग्रीधारी युवाओं को 10 हजार रूपये तथा डिप्लोमाधारी युवाओं को 8 हजार रूपये दिये जायेंगे।
इस वर्ष 5 हजार युवाओं को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ भोपाल बायपास बैरसिया रोड पर आयोजित लोकार्पण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में भोपाल-बायपास चार लेन परियोजना और छोला रोड ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण किया तथा भोपाल-बैरिसया-सिरोंज दो लेन परियोजना का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा उद्यमी बनें और दूसरों को रोजगार उपलब्ध करायें। प्रदेश के गाँव-गाँव में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा। अगले पांच साल में 5 लाख लघु और कुटीर उद्योग लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को उद्योग लगाने के लिये 25 लाख रूपये तक के ऋण की गारंटी राज्य सरकार लेगी तथा 5 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देगी। आज मध्यप्रदेश विकास दर के क्षेत्र में अग्रणी है।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रदेश की विकास दर 10.2 प्रतिशत रही है। पिछले साल प्रदेश में 18.9 प्रतिशत कृषि विकास दर हासिल कर कीर्तिमान बनाया है। वर्ष 2012-13 में 10.2 प्रतिशत की विकास दर के साथ मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। मई माह के अंत तक प्रदेश के हर गाँव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। प्रदेश में विकास के लिये धन की कमी नहीं आने देंगे। आने वाले वर्षों में देश के विकास में मध्यप्रदेश सर्वाधिक योगदान देगा। प्रदेश के विकास में सरकार के साथ समाज भी योगदान करें। जनता अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरा करें। हर बच्चे को स्कूल भेंजे। उन्होंने लोगों को प्रदेश के विकास के लिये अपना कर्तव्य पूरा करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते नौ वर्ष में 90 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है। शहरी क्षेत्र की सड़कों को सुधारा गया है। लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के 55 हजार गाँवों को सड़कों से जोड़ने की योजना बनायी है। उच्च शिक्षा एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि अच्छी सड़कों के निर्माण से प्रदेश के विकास में तेजी आयेगी। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिये योजनाएं बनायी गयी हैं। सांसद श्री कैलाश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से गाँव-गाँव में युवाओं को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री के.के. सिंह ने परियोजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में इन परियोजनाओं पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। भोपाल-बायपास चार लेन परियोजना की लागत करीब 304 करोड़ रूपये है तथा इसकी लम्बाई 52 किलोमीटर है। भोपाल-बैरसिया-सिरोंज दो लेन परियोजना की लागत करीब 181 करोड़ रूपये है तथा इसकी लम्बाई 106.9 किलोमीटर है। छोला रोड ओव्हर ब्रिज की लागत करीब 45 करोड़ रूपये है। इसके तहत भोपाल में कालीपरेड रोड से अयोध्या बायपास रोड तक ओव्हर ब्रिज तथा दो अंडर ब्रिज बनाये गये हैं।
कार्यक्रम में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष एवं विधायक श्री विश्वास सारंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना हिम्मत सिंह, विधायक श्री जीतेन्द्र डागा, विधायक श्री ब्रह्मानंद रत्नाकर, श्री अरविन्द मेनन, श्री आलोक शर्मा, श्री शैलेन्द्र शर्मा, राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंध संचालक श्री विवेक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे।