भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इसके संचालन के लिए आरडीएसओ लखनऊ ने बुधवार को अनुमति दे दी है।
पश्चिम रेलवे (रतलाम मंडल) के सीआरएस की ओर से पहले ही ट्रेन के संचालन को हरी झंडी चुकी है। अब पश्चिम मध्य रेलवे (भोपाल रेल मंडल) ट्रेन को जल्द ही चलाने की तारीख तय करेगा।
सूत्रों का कहना है कि डबल डेकर को चलाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से डबल डेकर पटरी पर दौड़ने लगेगी। हालांकि इस संबंध में डीआरएम राजीव चौधरी से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।