भोपाल। स्वराज भवन में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ओ री चिरैया का आयोजन किया गया। भोपाल बर्ड्स संस्था द्वारा आयोजित इस प्रदशर्नी में फोटो जर्नलिस्ट अबरार खान द्वारा पक्षियों की लगभग 100 फोटोज डिस्प्ले की गई है।
सेव बर्ड सेव नेचर थीम पर आयोजित प्रदशर्नी ने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस एक्जिबिशन में भोपाल क्षेत्र में खींची गई पक्षियों की फोटो शामिल हैं। यह एक्जिबिशन का 7 अप्रैल तक रोजाना रोजाना दोपहर 2 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। एक्जीबिशन में प्रवेश नि:शुल्क है।