52 साल बाद गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, 101 साल के हो गए हैं त्रिलोक सिंह

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में अमानत में खयानत के मामले में एक आरोपी को पुलिस पूरे 52 साल बाद गिरफ्तार करने पहुंची। जब मामला दर्ज हुआ था तब आरोपी की उम्र 49 साल थी और जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो उसकी उम्र 101 साल हो गई थी।

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि त्रिलोक सिंह पिता नानक सिंह उम्र 101 वर्ष निवासी सियागंज के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया था। रिकार्ड के अनुसार इसके बाद से ही वह फरार था। पुलिस रिकार्ड यह भी बताता है कि इस बीच पुलिस ने आरोपी को कई जगह ढूंढा लेकिन नहीं मिला। तब तक उक्त मामले में कोर्ट से भी स्थाई वारंट निकल चुका था।

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की त्रिलोक सिंह इन दिनों विष्णुपुरी कालोनी में रह रहा है। इस पर पुलिस आरोपी के घर पहुंच गई। 52 साल बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची। तस्दीक करने पर आरोपी सही पाया गया। आरोपी की वारदात के वक्त उम्र 49 साल थी। थाना प्रभारी श्री सोनी ने तस्दीक कर पंचनामा बनाया और मामला कोर्ट में पेश किया। श्री सोनी का कहना है कि त्रिलोक सिंह को अब तक 5 बार हार्ट अटैक आ चुका है और आंखों से दिखना भी बंद हो चुका है। श्री सिंह का वीडियो बनाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!