मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के सिरोंज में पागल कुत्तों का आतंक, तीन में 23 शिकार

सिरोंज। नगर का शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में आज कल कुत्ते काटने से पीड़ित लोगों की भरमार है। शनिवार को 15 लोगों को कुत्तों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में काटा, जिससे अस्पताल में कुल 23 रेबीज निरोधक इंजेक्शन लगाए गए।

नगर का नगरपालिका प्रशासन वैसे तो अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहा है, पर जब लोगों की जान पर बन आए, तब वह हाथ पर हाथ धरा बैठे रहता है। जिससे नगर वासियों में नपा के प्रति भारी रोष है। अस्पताल कर्मियों की माने, तो इन दिनों सामान्य से अधिक मामले कुत्ते के काटने के आ रहे हैं, शनिवार को कुल 23 इस प्रकार के मामले आए, जिनमें से 15 मामले ताजा थे। 

नगरपालिका में हांलाकि पूर्व में पागल कुत्तों के मारने की व्यवस्था की गई, पर कई वर्षों से ऐसी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है, जिससे कुत्तों के खौफ से नागरिक बच सकें। नगर के व्यस्थतम इलाकों में कुत्तों का आतंक इतना जबरदस्त है कि रात तो दूर दिन में भी यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है। प्रत्येक गली में कुत्तों ने लोगों का निकलना दूभर कर रखा है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करा पड़ रहा है।

कुत्तों के मालिकों पर हो कार्रवाई

सरकार द्वारा जनगणना के समय प्रत्येक घर के जानवरों का भी सर्वे किया जाता है। इस आधार पर प्रशासन द्वारा नगर में पागल कुत्तों की खोजबीन होना चाहिए। पागल कुत्तों की सूचना यदि कोई कुत्ता मालिक नहीं देता है, तो उस भी कार्रवाई होना चाहिए, जिससे नगर में कुत्तों के आंतक से लोगों को बचाया जा सके।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!