भोपाल। करीब एक महीने पहले सतना से गायब हुई एक युवती राजस्थान के भरतपुर जिले से बरामद की गई। उसे एक युवक अपने साथ पत्नि बनाकर रख रहा था। पुलिस ने उसके कथित पति को भी अरेस्ट कर लिया हैं।
गांव सतरी पुलिस थाना कोलगवा जिला सतना निवासी 22 वर्षीय एक लड़की 10 जनवरी को घर से गायब हुई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट युवती के परिवारी जनों ने 16 जनवरी को कोलगवा थाने में दर्ज कराई थी। गायब हुई लड़की विगत 27 फरवरी से कस्बे में वेयर हाउस रोड स्थित एक धर्मशाला में आमखेड़ा शिवपुरी निवासी राजूनाथ पुत्र जयसिंह के साथ रह रही थी।
पता चलने पर लड़की के परिजन व मध्यप्रदेश कोलगवा थाना प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा बयाना पहुंचे व लड़की को बरामद कर अपने साथ मध्यप्रदेश ले गए। लड़की के अलावा उसके साथ रह रहे युवक राजूनाथ को भी स्थानीय पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया गया है।