बच्चों के साथ हड़ताल पर आईं महिला अध्यापक, बनाई मानव श्रंखला

भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा का आंदोलन रविवार को और तेज हो गया। मोर्चा अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार की गिरफ्तारी के बाद भारी संख्या में कई अध्यापक जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं अपने बच्चों के साथ, धरना स्थल यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क पहुंच गए। इस दौरान अध्यापकों ने मानव श्रंखला भी बनाई। वहीं, आमरण अनशन कर रहे गिरीश द्विवेदी और सत्येंद्र गौर की हालत लगातार बिगड़ रही है।

स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य व वेतन और छठवां वेतनमान देने सहित आधा दर्जन से ज्यादा मांगों को लेकर चल रहा अध्यापकों का आंदोलन लगातार 13वें दिन जारी रहा। मोर्चा के संयोजक बृजेश शर्मा ने दावा किया कि पाटीदार को जबरिया गिरफ्तार कर आंदोलन को कमजोर करने का नाकाम प्रयास सरकार ने किया है। इसका नतीजा उलटा हो गया है और आंदोलन में भारी तेजी आ गई है।

सरकार को जल्द ही समझ आ जाएगा

मोर्चा के सह संयोजक उपेंद्र कौशल और प्रवक्ता जितेंद्र शाक्य ने बताया कि आंदोलन को भले ही कमजोर करने की साजिश चल रही हो पर हम डटे हुए हैं। जल्द ही सरकार को समझ में आ जाएगा कि हम लोग क्या कर सकते हैं। मोर्चा के सचिव दिनेश शुक्ला ने दावा किया कि सोमवार से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इनमें 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इनकी व्यवस्थाओं में जब कमी होगी तो सरकार और प्रशासन को समझ में आ जाएगा कि हमारी वजह से व्यवस्थाएं जुटाना कितना आसान होता है।

मशाल जुलूस सोमवार को

मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आंदोलन के अगले चरण में मशाल जुलूस निकालकर सरकार के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!