इन्दौर। मुम्बई में ग्रेजुएशन कर रही एक युवती के साथ मुम्बई के ही दो युवकों ने कार में पूरी रात अश्लील हरकतें की और एक रेस्टोरेंट में लेजाकर नॉनवेज खाने व बीयर पीने के लिए दबाव बनाया। जब उसने इंकार किया तो उसे अकेला बाहर भगा दिया।
कुछ लोकल लोगों की मदद से आरोपी शेख समीर पिता शेख सलीम निवासी मुंबई व किशनसिंह पिता राज रतनसिंह निवासी सूरत को लेकर थाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि वो पार्टटाइम केटरिंग का काम करती है। उसके साथ करीब 10 युवतियां और थीं।
आरोपियों ने उन्हें मुम्बई से सूरत में एक जॉब के लिए बुलाया और सूरत में ही आधी रात को बताया कि अब इन्दौर में एक साइड मिली है वहां चलना है। युवती इन्दौर के लिए चलने को तैयार हो गई तो दोनों युवकों ने उसके साथ आईं लड़कियों को दूसरी कार में बिठाकर रवाना कर दिया और पीड़िता को अपने साथ चलने के लिए कहा।
कार में अकेली पीड़िता के साथ दोनों युवक रास्ते भर अश्लील हरकतें करते रहे, सूरत का पेमेंट भी नहीं दिया और इन्दौर पहुंचकर एक रेस्टोरेंट में नॉनवेज व बीयर के लिए प्रेशर किया। जब युवती ने मना किया तो उन्होंने उसे वहां से भगा दिया।
रेस्टोरेंट से रोते हुए बाहर निकली युवती को लोकल लोगों ने सपोर्ट दिया एवं दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है एवं पुलिस को आश्वस्त किया है कि वो इन्हें सजा दिलाने के लिए न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी होने तक इन्दौर आती रहेगी।