भोपाल। मध्यप्रदेश में संयुक्त अध्यापक मोर्चा के हड़ताली अध्यापकों से शिवराज सिंह चौहान की टीम के सदस्य नरोत्तम मिश्रा ने हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने कहा कि मिश्राजी का क्या, वो तो बिना शर्त हड़ताल वापसी की अपील शुरू से कर रहे हैं।
अध्यापकों की हड़ताल के तेज होने के बाद आज न्यूज चैनल सहारा समय के माध्यम से संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सार्वजनिक रूप से हड़ताली अध्यापकों से हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने की अपील की।
इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि वो यह अपील चार बार पहले भी कर चुके हैं। हम उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि पहले हड़ताल समाप्त करो, फिर बात करेंगे।
श्री पाटीदार ने कहा कि हम पिछले चार साल से इंतजार कर रहे हैं। न केवल इंतजार कर रहे हैं बल्कि हर कदम पर सरकार का साथ भी दे रहे हैं परंतु सरकार ने हमारे हितों की कोई चिंता नहीं की। जो वादा स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने किया था, वो भी पूरा नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हड़ताल चल रही है। अनशनकारियों की तबीयतें खराब हो रहीं हैं परंतु सरकार की ओर से अभी तक कोई भी मंत्री नैतिकता के नाते भी हालचाल जानने नहीं आया। उनकी यह बेरुखी ही इस आंदोलन को और ज्यादा तेज कर रही है।
श्री पाटीदार ने दोहराया कि 'जो भी निर्णय होगा, हड़ताल के चलते ही होगा। इससे पहले हड़ताल वापस नहीं ली जाएगी।'