भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही संयुक्त अध्यापक मोर्चा के आंदोलन के तहत आज शाजपुर में जलसत्यागृह किया गया, इन्दौर में दो अनशनकारी गंभीर हो गए जबकि छिंदवाड़ा में कमिश्नर का घेराव किया गया।
शाजपुर से मिली जानकारी के अनुसार करीब 350 अध्यापकों ने चिल्लर डेम पर जलसत्याग्रह किया। यहां पुलिस ने आकर जलसत्यागृह कर रहे हड़ताली अध्यापकों को जबरन पानी से बाहर निकाला। यह सत्याग्रह करीब 3:30 घंटे चला।
इन्दौर से खबर मिली है कि वहां हड़ताल पर बैठे दो अध्यापकों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें 108 एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। शाम को कृष्णपुरा छत्री से रीगल तक मानव श्रंखला बनाई गई। सनद रहे कि शिक्षामंत्री अर्चना चिटनिस कल इन्दौर में ही थीं। आंदोलनकारियों ने उनसे मुलाकात की परंतु उन्होंने इस मामले पर कुछ भी नहीं बोला।
छिंदवाड़ा से बताया गया है कि चैरई में हड़तालियों ने कमिश्नर एवं कलेक्टर का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। हड़तालियों से मिलने वहां चैरई विधायक चौधरी मेर सिंह भी मिलने पहुंचे। विधायक एवं अन्य कई नेताओं ने अध्यापकों की मांगों को जायज ठहराया। साथ ही कलेक्टर ने भी अध्यापकों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।