भोपाल। करीब एक साल से न्याय की प्रत्याशा में भटक रही एक साध्वी से जबलपुर आयुर्वेद अस्पताल में रेप अटैम्प्ट मामले में अंतत: जांच शुरू हो ही गई। सनद रहे कि इस मामले को भोपालसमाचार.कॉम ने दिनांक 23 मार्च को प्रकाशित किया था।
शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़क प मच गया, जब एक साध्वी के साथ ज्यादती के प्रयासों संबंधी शिकायत पर जिला आयुष अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची और उसने काफी देर तक सवाल-जवाब किये।
इस दौरान टीम ने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब मांगते हुए यह भी पूछा कि साध्वी के साथ किस-किस व्य क्ति ने दुर्व्यवहार किया है, उनके नाम बताए जाएं।
इस संबंध में जानकारों ने बताया कि बुखार एवं च कर आने की शिकायत पर गत वर्ष 2012 में 7 से 23 मार्च तक एक साध्वी महिला शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में जांच के लिए आई थी। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे भर्ती होने की सलाह दी, जिसके बाद डॉ. प्रीति पाठक द्वारा महिला का इलाज शुरू किया गया।
इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड एवं एक ड्यूटी डॉक्टर द्वारा साध्वी से लगातार छेड़छाड़ की गई एवं रेप अटैम्प्ट भी किया। इस मामले में साध्वी ने अस्पताल अधीक्षक को शिकायत की थी परंतु कार्रवाई न होने पर कमिश्नर को शिकायत की। इस शिकायत को भोपालसमाचार.कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
दिनांक 23 मार्च 2013 को भोपालसमाचार.कॉम में प्रकाशित खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें