भोपाल। अपनी कार सीधे अपने कोच के सामने लगाइए और उतर जाइए। न सीढ़ियां चढ़ने का झंझट न पैदल चलने का। ऐसी शानदार ड्राइव इन सुविधा वाला रेलवे प्लेटफार्म नंबर 6 बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है और शीघ्र ही इस पर रेल दौड़ने लगेगी।
इस छठवें प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की टेस्टिंग एक अप्रैल से शुरू हो सकती है। हालांकि ड्राइव इन की सुविधा मिलने में अभी करीब तीन माह का वक्त और लग सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर फिलहाल भोपाल से शुरू होने वाली गाड़ियों को लिया जाएगा। शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रवेश द्वार के निर्माण में आड़े रही दुकानों को हटाने के निर्देश दिए।
ड्राइव इन प्लेटफॉर्म की सबसे खास विशेषता यह होगी कि यात्री अपनी कार से सीधे अपने कोच के सामने उतर सकेंगे। साथ ही ड्राइव इन लेन पर केवल एक ओर से ही चार पहिया वाहन आ सकेंगे।