भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महाजनसंपर्क अभियान के संयोजक सह प्रभारी अजयप्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर पार्टी द्वारा आयोजित महाजनसंपर्क अभियान की प्रगति की अनवरत् समीक्षा कर रहे है।
उन्होनें सभी जिला प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने प्रभार के जिलों में 9 मार्च को निष्चित रूप से पहुंचे और महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा कर उन क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां संगठन को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बनने में कसर रह गयी है। उन क्षेत्रों में जिला अथवा प्रदेश से वरिष्ठ जन को भेजा जा सकेगा। जिले के किसी भी मंडल, ग्राम, नगर केन्द्र, मतदान केन्द्र क्षेत्र में कोई भी स्थान अभियान से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा।
उन्होनें कहा कि 20 मार्च तक अभियान को पूरा करना है। अभियान की निर्णायक और परिणामोन्मुखी पहल हमारा लक्ष्य है। जिलों में मंडल से लेकर मतदान केन्द्र तक संपन्न हुए महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा के लिए इसी माह 23 और 24 मार्च को भोपाल में प्रदेश के सभी 55 संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष अपना वृत्त निवेदन प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अभियान की सभी बिन्दुओं पर समीक्षा कर विधानसभा वार फीडबैक लिया जायेगा। महाजनसंपर्क अभियान की सफलता प्रदेश में तीसरी बार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।