वनरक्षक भर्ती परीक्षा: सरगना समेत 11 मुन्ना भाई पकड़े

श्योपुर। वन रक्षकों की भर्ती के लिए बहुप्रतीक्षित परीक्षा तयशुदा योजनानुसार व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के माध्यम से 03 मार्च को जिला मुख्यालय पर बनाए गए 13 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित की गई।

सख्त निगरानी और अनुशासन के माहौल में सम्पन्न कराई गई इस परीक्षा के दौरान 11 फर्जी परीक्षार्थियों के अलावा सरगना पकड़ा गया,  जो जिले के इतिहास में बिल्कुल नया है। बताया गया है कि कड़ी निगरानी और मुस्तैदी की वजह से सात केन्द्रों पर दबोचे गए 11 मुन्ना भाई फर्जी पहचान के आधार पर दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे, जो परीक्षकों और निरीक्षकों की पैनी निगाहों से खुद को नहीं बचा पाए। इस धरपकड़ी के कारण बने हड़कम्प के माहौल के बावजूद सभी केन्द्रों पर परीक्षा अमूमन शांतिपूर्वक सम्पन्न करा ली गई।


महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के.एस. सेंगर  ने बताया है कि  परीक्षा में कुल 3988 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था जिनमें से 430 को छोड़कर शेष 3708 ने अपने लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थिति दर्ज कराई तथा परीक्षा में भागीदारी की। परीक्षा के दौरान एसपी श्री सिकरवार को सूचना मिली कि परीक्षा में फर्जी परीक्षा दे रहे है, इस सूचना पर पुलिस की टीमों ने 13 परीक्षा केन्द्रों पर सघन चैकिंग की।

इस दौरान सेंट पायस स्कूल से धमेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह जादौन निवासी सोमली राजाखेड़ा को धमेन्द्र सिंह पुत्र पंचम सिंह राठौर निवासी मलबसई अम्बाह के स्थान पर,  शासकीय कन्या स्कूल सेंटर पर आशोक सिंह पुत्र साहब सिंह ठाकुर निवासी राजाखेड़ा को महेश व्यास पुत्र जगदीश व्यास निवासी गोसबसई अंबाह  व ज्ञान नारायण पुत्र लायक सिंह वघेल निवासी राजाखेड़ा को हेमराज पुत्र कोकसिंह निवासी दिमनी के स्थान पर, कॉलेज सेंटर पर गजेन्द्र सिंह पुत्र रामनरेश सिकरवार निवासी राजाखेड़ा को प्रीतम पुत्र धर्म सिंह निवासी बागचीनी व विजयपाल सिंह पुत्र मानसिंह निवासी राजाखेड़ा को देवेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर निवासी दिमनी के स्थान पर, योगेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रकाश तोमर निवासी राजाखेड़ा को अमित भदौरिया पुत्र राजेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी भिंड के स्थान पर, देवेन्द्र सिंह निवासी राजाखेड़ा को माधव सिंह रावत निवासी अटार और धनीराम सिंह पुत्र चरण सिंह जादौन को सोनू पुत्र राम सिंह सिकरवार के स्थान पर,  नहारसिंह पुत्र माताप्रसाद जादौन निवासी राजाखेड़ा को अरविंद्र पुत्र कुंअर सिंह और सुरेन्द्र सिंह जादौन पुत्र सूरतराम को धमेन्द्र पुत्र रामनाथ सिंह और टीकाराम पुत्र साहब सिंह को योगेन्द्र सिंह पुत्र रामदीन गुर्जर के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा।

सरगना भी गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी परीक्षार्थियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना बनवारी पुत्र रामगोविंद शर्मा निवासी तोमर गली मुरैना को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के कब्जे से 14 मोबाइल, 40 हजार रुपए और दो बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है। सभी फर्जी परीक्षार्थियों सरगना के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 109 सहित मध्यप्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि फर्जी परीक्षार्थियों को  10-10 हजार रूपये में परीक्षा देने के लिए लाया गया था। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 40 हजार रूपये नगद और दो बोलेरो वाहन भी जब्त किए गए हैं।


लगा रहा जमावड़ा : सुविधाओं का टोटा

वनरक्षक भर्ती परीक्षा में भागीदारी के लिए जिले के साथ-साथ दूर-दराज तक से श्योपुर पहुंचे अभ्यर्थियों का जमावड़ा विगत शनिवार की शाम से जिला मुख्यालय पर लगा दिखाई दिया जिन्होने मध्याह्न काल में परीक्षा की सम्पन्नता के उपरांत वापस कूच भी कर दिया। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए एक दिवस पूर्व श्योपुर पहुंचे तमाम अभ्यर्थियों ने आवास-भोजन जैसी व्यवस्थाओं के लिए जहां अपने परिचितों व रिश्तेदारों का सहारा लिया वहीं ऐसे अभ्यर्थियों की भी कोई कमी नहीं थी जिन्हे धर्मशालाओं और भोजनालयों के भरोसे रहना पड़ा, जहां सुविधाऐं पूरी तरह से अस्त-व्यस्त दिखाई दीं। बावजूद इसके एक अदद नौकरी हासिल करने का उत्साह अभ्यर्थियों पर हावी बना रहा, जिसका प्रमाण सभी केन्द्रों पर उनकी उत्साहपूर्ण मौजूदगी ने दिया।



If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!