पीथमपुर में 'बाहा' इवेंट का शुभारंभ

पीथमपुर। यहां के नेट्रीप आटो टेस्टिंग ट्रेक पर बाहा एसएई इण्डिया (BAJA SAEINDIA 2013) का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिलिप छाबड़िया ने किया, जोकि एक जाने-माने कार डिजाइनर हैं। फिल्म 'टारजन द वाण्डर कार' में अजय देवगन द्वारा प्रयुक्त कार भी श्री छाबड़िया द्वारा डिजाइन की गई थी।

इवेंट के दौरान भारत सरकार के भारी वाहन उद्योग विभाग के ज्वाइंट सेकेट्री अंबुज शर्मा, श्री डॉ. भरत सोनी यूनिवर्सिटी आफ अल्बामा, अमेरिका, श्री क्रिश्चियन शोवनियर, डायरेक्टर टेक्निकल, जनरल मोटर्स और श्री निर्मल मथारू, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, महिन्द्रा टू व्हीलर्स खास तौर उपस्थित थे। यह इवेंट सन् 2007 से प्रतिवर्ष, एस.ए.इ. इण्डिया द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि इंजिनियरिंग कालेज में पढ़ने वाले छात्र कैसे अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल करके कैसे वाहन बना सकते है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!