भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में छेड़छाड़ मामले की जांच कर रही दो सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इससे पहले कमेटी को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के लिए 60 हजार रुपए की मोटी फीस चुकता की थी। इस रिपोर्ट में क्या है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
इस जांच के एवज में बीयू प्रशासन ने कमेटी के सदस्यों 60 हजार रुपए का भुगतान किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह भुगतान ऑडिटर की आपत्ति के बावजूद किया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन यह नहीं बता पा रहा है कि भुगतान किस आधार पर किया गया।
रिटायर्ड जज आरडी भलावी व एसएन शर्मा की दो सदस्यीय शुक्रवार को बीयू पहुंची। कुलपति प्रो निशा दुबे के यूनिवर्सिटी में मौजूद न होने की वजह से रिपोर्ट रजिस्ट्रार संजय तिवारी को सौंपी गई।
इस बारे में रजिस्ट्रार संजय तिवारी का कहना है कि रिर्पोट बंद लिफाफे में दी गई है। रिर्पोट कुलपति के नाम से होने की वजह से इसे फिलहाल खोला नहीं गया है। शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से अब सोमवार को ही रिपोर्ट खोली जाएगी।