भोपाल। मध्यप्रदेश में संयुक्त अध्यापक मोर्चा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। राजधानी सहित मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में अध्यापक हड़ताल पर आ गए हैं एवं क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है।
राजधानी में मोर्चा के प्रवक्ता जितेंद्र शाक्य, उपेंद्र कौशल, हीरानंद नरवरिया, संजय शर्मा और रामबाबू अग्रवाल फिलहाल भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार, संयोजक बृजेश शर्मा, प्रवक्ता एनपी शर्मा आदि के नेतृत्व में यह धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है।
वहीं, मोर्चा के जिला स्तर के पदाधिकारी शनिवार व रविवार को लगातार दो दिन तक विधायकों का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद 18 से 20 फरवरी तक लगातार अध्यापक मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य स्कूलों में तालाबंदी करेंगे। पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं तो मार्च के महीने में शुरू हो रही परीक्षाओं का अध्यापक बहिष्कार करेंगे।