भोपाल। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक अजयप्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 फरवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता संत श्री रविदास जयंती पर महान संत को श्रृद्धा-सुमन अर्पित कर महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे।
25 फरवरी को भोपाल नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुरैना एवं ग्वालियर नगर में नरेन्द्रसिंह तोमर व लालसिंह आर्य, इंदौर नगर में प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन व कृष्णमुरारी मोघे, वरिष्ठ नेता एवं सांसद, कैलाश जोषी भोपाल ग्रामीण, रायसेन जिले के मंडीदीप में वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा और गौरीशंकर शेजवार, नागदा में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद थावरचंद गहलोत, उज्जैन ग्रामीण में डा. सत्यनारायण जटिया, विदिशा में वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग, इंदौर ग्रामीण सुमित्रा महाजन महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी भिण्ड, पार्टी के राष्ट्रीय नेता माखन सिंह गुना, भगवतशरण माथुर देवास, उज्जैन नगर विक्रम वर्मा, दतिया में प्रदेश महामंत्री माया सिंह, नीमच में सांसद रघुनंदन शर्मा, सागर में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, छिंदवाड़ा अनुसूईया उईके, बड़वानी ऊषा ठाकुर, धार अंजू माखीजा, खण्डवा नंदकुमार सिंह चौहान, कटनी विनोद गोटिया, जबलपुर नगर राकेश सिंह, सतना गणेश सिंह, होशंगाबाद में प्रहलाद पटैल, रीवा रामेश्वर शर्मा व शरतेन्दु तिवारी, हरदा में राजो मालवीय, सीहोर में सुश्री सरिता देशपांडे, राजगढ़ में विजेन्द्रसिंह सिसौदिया, सिंगरौली चन्द्रमणि त्रिपाठी, ब्यावरा में डा. दीपक विजववर्गीय, बैतूल ज्योति ध्रुर्वे, झाबुआ भंवरसिंह शेखावत, अलीराजपुर दिलीप सिंह भूरिया, ग्वालियर ग्रामीण यशोधरा राजे, बालेन्दु शुक्ल, बुरहानपुर बाबूसिंह रघुवंशी, खरगौन चंद्रकांत गुप्ता, शाजापुर मेघराज जैन, रतलाम गोविन्द मालू, मंदसौर चेतन्य कश्यप, जबलपुर ग्रामीण अनिल शर्मा, नरसिंहपुर पदमा शुक्ला, मण्डला धीरज पटैरिया, डिण्डौरी संपतिया उईके, बालाघाट सदानंद गोडबोले, सिवनी किशन सिंह भटोल, टीकमगढ़ डा. मोहन यादव, छतरपुर लता वानखेड़े, पन्ना जितेन्द्रसिंह बुंदेला, दमोह भुजबल सिंह अहिरवार, सीधी मदनमोहन गुप्ता, गोविन्द मिश्र, शिवपुरी बंशीलाल गुर्जर, अशोकनगर हिदायतुल्ला शेख, शहडोल गिरीष द्विवेदी, अनूपपुर मिथलेश मिश्रा, उमरिया रामलाल रौतेल एवं श्योपुर में अखंड प्रताप सिंह महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगें।
मुख्यमंत्री नया बसेरा बस्ती से करेंगे अभियान की शुरूआत
भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिला नगर द्वारा आयोजित संत श्री रविदास जयंती पर 25 फरवरी को प्रातः 9.30 बजें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नया बसेरा, कोटरा-सुल्तानाबाद बस्ती में संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री उमाषंकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा, पार्टी के पदाधिकारी, विधायक, पार्षद, जनप्रतिनिधि भी संत श्री रविदास जी को भावांजलि अर्पित करेंगे।
भोपाल जिला नगर के सभी 16 मंडलों में महाजनसंपर्क अभियान के लिए 1100 टोलियां गठित की गयी है, जो वार्ड वार जनसंपर्क करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन टोलियों को संदेश देकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।
ग्वालियर में नगर जिला के 60 वार्डो में टोलियों को साहित्य भेंट करेंगे तोमर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर माघपूर्णिमा, संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर ग्वालियर के ठाटीपुर स्थित साठ-फुटा मार्ग संगम स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ मंत्री अनूप मिश्रा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा सहित क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनता द्वारा संत श्री रविदास जी को श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये जायेंगे।
ग्वालियर नगर जिला के सभी 60 वार्डो में महाजनसंपर्क अभियान के तहत हर वार्ड में 20-20 कार्यकर्ताओं की टोलियां रवाना होगी। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर इन कार्यकर्ताओं को सामग्री भेंट कर रवाना करेंगे।
मुरैना जिले में रवाना होंगे साढे छह सौ दल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर 25 फरवरी को दोपहर ग्वालियर से मुरैना पहुंचेंगे और पालिटेक्निक सभागार में संत श्री रविदास जयंती पर महान संत के चरणों में विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। आप मुरैना से जिले के 490 ग्राम पंचायतों और नगर के 153 वार्डो के लिए महाजनसंपर्क अभियान में लगे दलों के साढ़े 13 हजार कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश देकर रवाना करेंगे। महाजनसंपर्क अभियान में नरेन्द्र सिंह तोमर भी कुछ वार्डो में टोलियों का मार्गदर्शन करेंगे।
इंदौर में अरविन्द मेनन, सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय एवं डा. हार्डिया भाग लेंगे
इंदौर नगर जिला में प्रातः 10 बजें आयोजित संत श्री रविदास जयंती के कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं डा. महेन्द्र हार्डिया भाग लेंगे। यहां 2़8 बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। संध्याकाल दीपोत्सव मनाया जायेगा। इंदौर नगर एवं ग्रामीण में महाजनसंपर्क अभियान के लिए हजारों कार्यकर्ता कूच करेंगे।
वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी टीलाखेड़ी (फंदा) पहुंचेंगे
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी भोपाल ग्रामीण जिला अंतर्गत टीलाखेड़ी (फंदा) पहुंचेंगे और संत श्री रविदास जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे। भोपाल जिला ग्रामीण के अध्यक्ष भक्तपाल सिंह, विधायक जितेन्द्र डागा और पदाधिकारी भी आपके साथ रहेंगे। बाद में श्री कैलाश जोशी ग्राम पंचायत अंचल में 20 टोलियों को और नगरीय क्षेत्र की 6 टोलियों को महाजनसंपर्क अभियान के लिए रवाना करेंगे। तत्पष्चात श्री जोशी जी उज्जैन प्रस्थान करेंगे।
वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा मंडीदीप में, डा. शेजवार रायसेन में भाग लेंगे
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा संत श्री रविदास जयंती पर मंडीदीप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। आप महाजनसंपर्क अभियान के कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.गौरीशंकर शेजवार अंबेडकर भवन, रायसेन और मंगल भवन रायसेन में आयोजित संत श्री रविदास जयंती समारोह में भाग लेंगे और बाद में कार्यकर्ताओं की टोली का नेतृत्व करते हुए महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। म.प्र.हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रामपाल सिंह बेगमगंज में श्री रविदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
जांगड़े समाज बस्ती में प्रहलाद पटैल सम्मेलन में भाग लेंगे
भारतीय जनता पार्टी असंगठित मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल संत श्री रविदास जयंती पर होशंगाबाद स्थित भीलटबाबा (जांगड़े समाज की बसाहट) बस्ती में आयोजित समारोह में भाग लेंगे और महान संत को श्रृद्धासुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर महाजनसंपर्क अभियान पर रवाना करेंगे।