भोपाल। समान वेतन और संविलियन की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे संयुक्त अध्यापक मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार एवं संयोजक ब्रजेश शर्मा आज राजधानी में आमरण अनशन पर बैठ गए। जिलों में अनशन की शुरूआत 26 फरवरी से होगी।
संयुक्त अध्यापक मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने बताया कि मध्यप्रदेश के 60 से 70 हजार स्कूलों में ताले लगे हुए हैं। अब तो हमें भी दुख होने लगा है, लेकिन सरकार को पता नहीं क्यों न तो अध्यापकों पर तरस आ रहा है और न ही मध्यप्रदेश के ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर।
श्री पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि यह लड़ाई नहीं है, हम तो अपने चहेते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उनका वादा याद दिलाना चाहते हैं। यदि इस प्रेम में हमारे प्राण भी चले जाते हैं तो हमें कोई दुख नही होगा।
पत्नियां साधना भाभी से करेंगी सवाल
श्री पाटीदार ने बताया कि 25 फरवरी सोमवार को मध्यप्रदेश भर के अध्यापकों की पत्नियां एवं महिला अध्यापक राजधानी में आ रहीं हैं। वो अपने साथ थाली कटोरी भी लेकर आ रहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से सभा की शुरूआत होगी और 2 बजे रैली निकाली जाएगी। महिलाएं सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगी एवं आदरणीय भाभी साधना सिंह जी से पूछेंगी कि क्या 9 हजार 500 रुपए में घर चलाया जा सकता है। यदि उन्हें लगता है कि चलाया जा सकता है तो हम निवेदन करेंगे कि कृपया एक महीने के लिए हमारे जीवनयापन को देखने हमारे घर आएं। देखें कि हम किस तरह दिन गुजार रहे हैं और यदि नहीं तो सीएम शिवराज सिंह जी को बताएं कि समान वेतन एवं संविलियन जरूरी है।
उन्होने बताया कि 25 फरवरी को आंदोलन के बाद मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 26 फरवरी से आमरण अनशन की शुरूआत होगी और यह ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा।