वेयरहाउस से निकला जहरीला गेंहू, 40 बकरियों की मौत

भोपाल। दतिया में वेयरहाउस से निकले जहरीले गेंहू को खाने से 40 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं जांच प्रारंभ कर दी गई है।

मामला दतिया शहर के नजदीक ग्राम खैरी में बने शांति इंटरनेशनल वेयरहाउस का है। यहां गेंहू को कीड़ों से बचाने के लिए एक जहरीले रसायन का उपयोग किया जाता है। आज सफाई के दौरान वेयरहाउस से जहरीला गेंहू बाहर फेंक दिया गया।

नजदीक से निकल रहे जानवरों ने इस गेंहू को खाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते 40 बकरियां काल के गाल में समा गई। वहां से गुजरने वाली उनाव रोड बकरियों की लाशों से पट गई। इस मामले की खबर लगते ही दतिया में सनसनी फैल गई।

पुलिस को सूचना मिलते ही टीआई केएस गुर्जर सहित दलबल मौके पर पहुंच गया एवं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी भी प्रकार का प्रकरण दर्ज किए जाने की सूचना नहीं है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!