सीहोर/ मांडलाकलां गांव में एक मोबाइल की बेट्री फट जाने से तीन बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक की दो उंगलियां पूरी तरह से लुथड़ गईं हैं। सभी का उपचार प्रारंभ हो गया है।
मामला मोडलाकलां गांव का है। आज सुबह तीन बच्चों शरीफ पुत्र खलील 10 वर्ष, ताहिर पुत्र खलील 6 वर्ष एवं उमर पुत्र हुसैन 6 वर्ष को कचरे के ढेर में पड़ी हुई एक मोबाइल बेट्री मिली। तीनों उसी से खेल रहे थे कि रविवार शाम करीब 5 बजे अचानक बेट्री फट गई। इस घटना में तीनों मासूम घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें नजदीकी चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।