शहडोल। मध्यप्रदेश में शहडोल संभाग के कमिश्नर डीपी अहिरवार को हार्टअटैक के चलते दिल्ली ले जाना था पंरतु खराब मौसम के कारण एयर एम्बूलेंस नहीं आ पाई इसके चलते उन्हें जबलपुर मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
शासकीय सूत्रो के अनुसार उन्हे दिल का दौरा पडा। उन्हे तत्काल शहडोल के जिला अस्पताल मे गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू मे जीवन रक्षक दवाईयां दी गई और दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे एयर एम्बुलेस से भेजने के लिये उमरिया हवाई पटटी पर लाया गया।
सूत्रो ने बताया कि शाम को पांच बजे तक उमरिया हवाई पटटी पर एयर एम्बुलेस का इंतजार किया गया। बाद मे सूचना मिली कि खराब मौसम के एयर एम्बुलेस का उडान भरना संभव नहीं है। इसके बाद आनन फानन मे सडक मार्ग से श्री अहिरवार को जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया।