भोपाल। स्पेशल ओलंपिक भारत मध्यप्रदेश द्वारा खेल एवं युवा कल्याण भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के निःशक्तजनों हेतु राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बी.एच.ई.एल फुटबाल मैदान पिपलानी के खेल परिसर में समय दोपहर 12.00 बजे किया गया।
उद्घाटन सामरोह के मुख्य अतिथि चेतनसिंह प्रदेश अध्यक्ष भा.ज.पा. झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री आर.एस.ठाकुर, भेल स्पोर्ट क्लब सचिव, विशिष्ट अतिथि श्री दीपांकर बैनर्जी आयुक्त निःशक्तजन म.प्र. शासन, श्री एम.के.बैरागी अतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चेतनसिंह जी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करना सराहनीय प्रयास है एवं समाज की मुख्य धारा से जोडने का सराहनीय प्रयास है तथा 13 जिले से आये 247 प्रतिभागियों को कुशल प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बाच्ची, फुटबाल, टेबिल टेनिस, तैराकी, बैडमिंटन एवं खो-खो आदि खेल आयोजित किये जायेगें।