भोपाल। गैस से चलने वाली वैन के संचालकों ने तय किया है कि वो हड़ताल पर नहीं जाएंगे। प्रशासन ने उन्हें गैसकिट हटाने के लिए समय दिया है और वो परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स या उनके पेरेंट्स को परेशान नहीं होने देंगें।
सनद रहे कि ग्वालियर में इस मुद्दे पर हड़ताल हो चुकी है एवं आज इसी विषय को लेकर राजधानी में भी एक मीटिंग का आयोजन किया गया था।
मप्र स्कूल वाहन चालक सेवा समिति के आह्वान पर चिनार पार्क में आयोजित बैठक में वैन संचालकों ने लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने की। श्री सोनी ने वैन संचालकों से कहा कि हम प्रशासन को सहयोग करेंगे तो हमारी सारी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी। बैठक में भारी संख्या में वैन संचालक मौजूद थे।