भोपाल। शुक्रवार को भोपाल के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। यह भोजशाला विवाद के चलते ब्लेकआउट नहीं है, बल्कि बिजली कंपनी मेंटनेंस कर रही है और इसी के चलते बिजली कट की जाएगी।
राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के विद्युत लाइनों के रख-रखाव तथा निर्माण कार्य के चलते 15 फरवरी को प्रातः 9 से शाम 5 बजे के बीच विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। जिन क्षेत्र में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा उनमें सुरभि विहार, मोहिनी विहार, विद्यासागर इंस्टीट्यूट, ग्रीन सिटी, त्रिलंगा, आकाशगंगा, त्रिलंगा फॉर्चून आदि के आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं।