भ्रष्टाचारी डीएफओ को प्रमोट कर रहे हैं वनमंत्री: चौधरी राकेश सिंह

भोपाल। विधानसभा में विपक्ष के उपनेता चौधरी राकेश सिंह ने वनमंत्री सरताज सिंह पर खुला आरोप लगाया है कि वो एक ऐसे अधिकारी को प्रमोट करने में लगे हुए हैं जो भ्रष्टाचार की एक जांच में दोषी पाया गया है।

चौधरी राकेश सिंह ने बताया कि डीएफओ अमित दुबे के खिलाफ केन्द्रीय समिति द्वारा की गई जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। उनके अधीनस्थ रेंजर एसएस पटेल ने भी अपनी डायरी में लिखा है कि डीएफओ ने उनसे बीस प्रतिशत कमीशन की मांग की जिसका भुगतान उन्होंने सरकारी खजाने से किया है।

बावजूद इसके वनमंत्री ने बजाए डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई करने के, उन्हें होशंगाबाद में प्रमोट कर दिया। सनद रहे कि वनमंत्री सरतजा सिंह भी होशंगाबाद के ही रहने वाले हैं।

चौधरी राकेश सिंह ने आज इस मामले को विधानसभा में उठाया एवं मुख्यमंत्री से मिलकर व्यक्तिगत रूप से सभी सबूत सौंपे। अब देखना यह है कि सीएम की ओर से भी इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या.....।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!