स्वास्थ्य योजनाओं के लिए जिला स्तरीय मॉनीटरिंग आफीसर नियुक्त

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये तैयार की गई 50 दिवसीय कार्य-योजना के मैदानी स्तर पर अमल की समीक्षा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बनाया गया है। यह सभी अधिकारी एक सप्ताह के अंदर भ्रमण कर प्रतिवेदन देंगे।

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण के निर्देशानुसार यह सभी अधिकारी उन्हें आवंटित जिलों का आगामी एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के अंतर्गत भौतिक और वित्तीय उपलब्धियाँ पूरी हों। इसके लिए आवश्यक आदेश/प्रक्रियाएँ पूरी करना भी यह अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

जिलों के प्रभार के अनुसार सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को बुरहानपुर और खण्डवा, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. पंकज अग्रवाल को ग्वालियर और दतिया, श्रीमती एम. गीता संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को सतना और सीधी, संचालक डॉ. संजय गोयल को भोपाल और राजगढ़, डॉ. अशोक शर्मा को नीमच और मंदसौर, डॉ. के.के. ठस्सू को कटनी, डॉ. पी.एन.एस. चौहान को श्योपुर और शिवपुरी, डॉ. के.एल. साहू को सागर, डॉ. बी.एन. चौहान को इंदौर और देवास, डॉ. जे.एल. मिश्रा को विदिशा और भिण्ड, अपर संचालक डॉ. बी.एस. ओहरी को रतलाम, संयुक्त संचालक डॉ. के.के. ताम्रकार को छतरपुर, डॉ. राजेन्द्र सिंह संयुक्त संचालक रीवा को रीवा और सिंगरौली, डॉ. निधि व्यास संयुक्त संचालक ग्वालियर को मुरैना और ग्वालियर, डॉ. रंजना गुप्ता संयुक्त संचालक जबलपुर को जबलपुर, डॉ. ओझा उप संचालक ग्वालियर को दतिया, डॉ. नागर उप संचालक उज्जैन को उज्जैन, डॉ. श्रीमती तारा सक्सेना प्रभारी संयुक्त संचालक को सीहोर और उमरिया, उप संचालक डॉ. सी.एन. त्रिपाठी को सतना, डॉ. संतोष शुक्ला को दमोह, डॉ. के.के. अग्रवाल को शाजापुर और बैतूल, डॉ. सी.बी. सोलंकी को गुना, डॉ. दिनेश कौशल को रायसेन, डॉ. प्रज्ञा तिवारी को शहडोल, डॉ. राजीव श्रीवास्तव को नरसिंहपुर, डॉ. राजश्री बजाज को पन्ना, डॉ. निधि पटेल को अशोकनगर और खरगोन, डॉ. धनीला नारायण को भिण्ड, डॉ. हेमंत सिन्हा को अलीराजपुर, डॉ. फणीन्द्र शर्मा को टीकमगढ़, डॉ. एस.पी. सिंह को कटनी, डॉ. डी.डी. द्विवेदी को मण्डला और डिण्डोरी का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालयों में पदस्थ उप संचालकों में डॉ. एस.के. सलाम रीवा को सतना, डॉ. पी.के. गोधरे सागर को दमोह, डॉ. एम.के. पिपल सागर को टीकमगढ़, डॉ. एस.एल. साहू जबलपुर को नरसिंहपुर, डॉ. अशोक चौदाह जबलपुर को सिवनी, डॉ. बी.के. चौबे भोपाल को राजगढ़, डॉ. कृष्णा शर्मा भोपाल को रायसेन, डॉ. कीर्ति डाले भोपाल को सीहोर, डॉ. अर्चना सिंगवेकर ग्वालियर को भिण्ड, डॉ. सुरेश भदकारिया ग्वालियर को श्योपुरकलाँ, डॉ. लक्ष्मी बघेल उज्जैन को शाजापुर, डॉ. सी.के. ठाकुर इंदौर को धार, डॉ. आर.एस. दुडवे इंदौर को झाबुआ और डॉ. सीमा विजयवर्गीय इंदौर को अलीराजपुर जिला का दायित्व दिया गया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!