भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की अटल ज्योति योजना का शुभारंभ करने के लिए नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज मंडला जाएंगी। वो मंडला में 17 फरवरी को पहुंचेंगी।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज 17 फरवरी को दिल्ली से विशेष विमान से चलकर दोपहर 12.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वो जबलपुर से हेलीकाप्टर से मंडला जायेंगी और मंडला में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे विद्युत प्रदाय योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगी।
श्रीमती स्वराज मंडला से उज्जैन चलकर जबलपुर आयेंगी और विमान से जबलपुर से दिल्ली प्रस्थान करेंगी।