भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कल पार्टी की प्रशिक्षण गतिविधियों की प्रगति और भावी रूपरेखा के संबंध में राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी राजेन्द्रसिंह गेहलोत और संयोजक नर्मदा प्रसाद शर्मा के साथ विस्तार से समीक्षा की। विभाग में 26 नए सदस्य शामिल किए गए।
इस समीक्षा के पश्चात कांग्रेस की प्रशिक्षण गतिविधियों को पार्टी के सभी 63 सांगठनिक जिलों में पूरी गति और जवाबदेही के साथ संचालित करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल प्रशिक्षण विभाग में 49 सदस्य हैं। राज्य के सभी सांगठनिक जिलों में प्रशिक्षण गतिविधियों के विस्तार और उनके परिणाम मूलक संचालन के लिए राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग में आज 26 और सदस्य शामिल किये गये हैं।
पीसीसी के संगठन प्रभारी सचिव शांतिलाल पडियार ने बताया है कि पार्टी के चारों मोर्चा संगठनों-म.प्र. महिला कांग्रेस, म.प्र. युवा कांग्रेस, एनएसयुआई और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष भी सदस्य के रूप में प्रशिक्षण विभाग में मनोनीत किये गये हैं।
जो 26 नये सदस्य प्रशिक्षण विभाग में शामिल किये गये हैं, वे हैं- रमेश अग्रवाल (ग्वालियर), दीनदयाल ढिमोले (नरसिंहपुर), राजेन्द्र भारती (उज्जैन), ओम रघुवंशी (भोपाल), श्रीमती विभा पटेल (भोपाल), श्रीमती नर्मदासिंह एकता (भोपाल), मुजीब कुरैशी (धार), श्रीमती सावित्री धूमकेतु (मंडला), तोताराम महाजन (खरगोन), कैलाश सिंघई (सागर), अवधेश सिसोदिया (खंडवा), महेश दयाल चैरसिया (सीहोर), राजेन्द्र मरैया (मुरैना), शाहिद खां (बालाघाट), औंकार यादव (इंदौर), गोविंद गर्ग (मंदसौर), दिनेश मारन (गुना), मांगीलाल सोलंकी (झाबुआ), प्रकाश जैन (अलीराजपुर), राधेश्याम महेश्वरी (अलीराजपुर), श्रीमती ज्योत्सना खरे (भोपाल), श्रीमती प्रतिभा सक्सेना (भोपाल), राकेश राय (सीहोर), शशांक पटेल (खण्डवा), अनंत यादव (सिवनी) तथा रमेश चैकसे (भोपाल)।
श्री पडियार ने बताया है कि श्री भूरिया ने समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण विभाग के सभी सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिले में पार्टी की प्रशिक्षण गतिविधियों को मिशन-2013 की आवश्यकता के आधार पर पूर्ण जवाबदेही संचालित करें। वे इन गतिविधियों की राज्य और जिला स्तर पर प्रगति पर स्वयं भी नजर रखेंगे। समिति के हर सदस्य के योगदान का सतत रूप से मूल्यांकन भी होगा।