भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कल बुधवार को सागर शहर की एक बारात में शामिल म.प्र. युवा कांग्रेस के महामंत्री अभिषेक दुबे की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों पर हुई दुखद मौत पर गहरा शोक प्रगट करते हुए युवा नेता की मौत के पीछे की असलियत का पता लगाने की सरकार से मांग की है।
मानक ने कहा है कि अभिषेक दुबे सागर के जिला न्यायालय के कर्मचारी अनीश रावत की बारात में शामिल होकर अन्य बारातियों के साथ वधु पक्ष के यहां पहुंचे थे। अभिषेक दुबे के सीने में धंसी गोली उनकी मौत का कारण बनी है। गोली से बुरी तरह घायल अभिषेक को जिला अस्पताल ले जाया गया था, किंतु किसी प्रकार के इलाज के पूर्व ही डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि अभिषेक दुबे सागर के एक जुझारू युवा कांग्रेस नेता थे। वे जन-समस्याओं को लेकर कांग्रेस और युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित आंदोलन में अग्रणी रहा करते थे। ऐसी दशा में उनकी सुनियोजित राजनीतिक हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। गोली युवा नेता के सीने में धंसना भी इस आशंका की ओर इशारा करता है कि गोली काफी पास से और निशाना साधकर चलाई गई थी।
इस बात की जांच होनी चाहिए कि बारात में ऐसे कौन-कौन व्यक्ति थे, जो बंदूक अथवा रिवाल्वर लेकर आये थे ? क्या वधू पक्ष के किसी व्यक्ति के पास भी उस समय कोई आग्नेय शस्त्र मौजूद था ? यदि जांच में दोनों स्थितियों में आग्नेय शस्त्र की गैर मौजूदगी पायी जाती है, तो यह आशंका पुष्ट हो जाएगी की कांग्रेस के युवा नेता की हत्या राजनीतिक द्वेषवश सुनियोजित रूप से की गई है।