भोपाल। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 50 दिन का क्रेश प्रोग्राम जारी कर दिया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण द्वारा जारी आदेश के मुताबिक योजनाओं के लिए आवंटित बजट का फरवरी माह में 50 फीसदी खर्च करने का लक्ष्य तय किया है।
इसी तरह एमसीटीएस योजना के तहत रिक्त पदों को भरने के लिए बैकलॉग समाप्त किया जाएगा। इसको लेकर 28 फरवरी को एक वृहद कार्ययोजना भी तैयार कर ली जाएगी। इस योजना के तहत कुछ पदों को आउट सोर्सिंग से भरने के लिए 15 फरवरी तक आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आदेश के मुताबिक परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लाक को हर सप्ताह 25 नसबंदी ऑपरेशन करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रदेश के शासकीय अस्पताल परिसरों में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है।
कई भवन ऐसे हैं, जो बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को कब्जा अभी नहीं मिला है। यह कार्यवाही भी जल्दी से जल्दी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।