भोपाल। हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने भोजशाला विवाद में सरकार से कहा है कि वह दोनों पक्षों के साथ चर्चा करे और सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अता करवाई जाए। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि पुरातत्व विभाग के आदेश का पालन किया जाए।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने यह व्यवस्था दी है।
उधर, ताजा जानकारी के अनुसार, संत कल यानी 15 फरवरी को पूरे दिन पूजन की मांग को लेकर अड़ गए हैं, जबकि पुरातत्व विभाग के आदेशानुसार 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नमाज के लिए वक्त मुकर्रर किया गया है। संतों के अड़ जाने से विवाद और गहरा गया है। शंकराचार्य नरेंद्रानाथ सरस्वती के शाम को धार पहुंचने की संभावना है। वे इंदौर से उज्जैन महाकाल के दर्शनार्थ गए हैं। समझा जाता है कि वे उज्जैन से सीधे धार पहुंचेंगे।