नायब तहसीलदार हटाए, सीईओ को नोटिस, एसई का वेतन रोका

भोपाल। आज मध्यप्रदेश में हुईं प्रशासनिक कार्रवाईयों में धार के उस नायब तहसीलदार को हटा दिया गया है जिसके यहां पिछले दिनों लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की थी। इसके अलावा एक सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, टीम लीडर को नोटिस जारी किया गया एवं तीन सब इंजीनियरों के के वेतन राजसात कर लिए गए हैं। 

धार कलेक्टर सी.बी. सिंह ने बताया कि विशेष पुलिस स्थापना द्वारा नायब तहसीलदार मनावर के भृत्य को ट्रेप किए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र कुमार दुबे को तहसील मनावर से हटा दिया तथा तहसील डही में पदस्थापित किया है। विदित है कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश है कि ट्रेप मामले में अधिकारियों, कर्मचारियों को पद से हटाकर दूसरे जगह पदस्थ किया जावे, जिससे जॉंच कार्य प्रभावित न हो। 


सीईओ जनपद धार को शोकाज 


धार। कलेक्टर सी.बी. सिंह ने जनपद पंचायत धार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवनिन्द्र सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होने जारी नोटिस में तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उन्हे यह कारण बताओ नोटिस जनपद पंचायत धार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति के संबंध में कार्यवाही में विलंब के लिए दिया गया है।

टीम लीडर को शोकाज नोटिस 

धार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. मिश्रा ने विकासखण्ड धरमपुरी की परियोजना आईडब्ल्यूएमपी-3 के टीम लीडर श्री अवधेष दीक्षित को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में अपना उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है कि क्यों न आपके विरूद्ध सम्पादित किए गए अनुबंध की शर्तो के अनुसार कार्यवाही की जाए तथा वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होने उल्लेखित किया है कि शासन निर्देशानुसार परियोजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन की अंतिम जबावदेही उनकी है और राज्य स्तर से उनकी संस्था परियोजना क्रियान्वयन एजेन्सी के रूप में नामांकित है। विदित है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा परियोजना के भ्रमण के दौरान सूचना के बावजूद टीम लीडर अनुपस्थित रहे। माईक्रो वाटरशेड पंचघाटी में निस्तार तालाब का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान प्रथम दृष्ट्या स्थल चयन, तकनीकी मापदण्डों के अनुसार उपयुक्त प्रतीत नही हुआ। इसी तरह माईक्रों वाटरशेड तातापानी में परकोलेशन टेंक की पडल भराई उचित तरीके से न किए जाने के कारण जल भराव कम हुआ। परियोजना क्षेत्र में गठित स्व सहायता समूह से चर्चा की जानी चाहिए गई, परन्तु उपस्थित संबंधित पीआईए सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय कोई भी समूह चर्चा हेतु उपलब्ध नहीं है।


तीन संविदा उप यंत्रियों का दो माह का पारिश्रमिक राजसात 


श्योपुर कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील द्वारा श्योपुर जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री संविदा श्री यादवेन्द्र सिंह परमार, श्री एसएस धाकड एवं अवधेश कुमार शर्मा द्वारा अपूर्ण कार्यो को पूर्ण नहीं कराने में रूची नहीं लेने के कारण माह अक्टूबर एवं नवम्बर 2012 का मासिक पारिश्रमिक राजसात करने के आदेश जारी कर दिये गये है।

उपयंत्री श्री मुद्गल की दो वेतनवृद्धियां रोकने का प्रस्ताव


कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील द्वारा श्योपुर जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री श्री ओपी मुद्गल द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत अपूर्ण कार्यो कों पूर्ण कराने में रूची नही लेने के आरोप में आयुक्त चंबल संभाग मुरैना कों दो वेतनवृद्धियां संचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव भेजा गया है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!