भोपाल। यहां मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा से दिल्ली के सराय रोहिल्ला जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस का इंजन विदिशा की सागर पुलिया पर फैल हो जाने से ट्रेन वहीं खड़ी हो गई है। इस कारण य़ात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि पाताल कोट एक्सप्रेस का इंजन सोमवार की रात करीब आठ बजे सागर पुलिया पर फैल हो गया, जिस कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे से वहीं खड़ी है। ट्रेन पुलिया पर होने से भोपाल से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी असर हुआ है। इन दिनों कोहरे और शीतलहर के कारण ट्रेनें वैसे ही लेट चल रही है। उस पर इस ट्रेन का इंजन फैल हो जाने से यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई है। विदिशा रेलवे स्टेशन के कर्मचारी भी कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। दूसरा इंजन आने के बाद ही देर रात पातालकोट के दिल्ली के लिए रवाना होने की संभावना है।