कर्मचारी महासंघ के महासचिव पर चपरासी को पीटने का आरोप

भोपाल। बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं अब कुलपति के हाथ से बाहर हो गईं हैं। छात्राओं पर रौब छाड़ने वाली कुलपति निशा दुबे का डर कर्मचारियों तक को नहीं है। इसी का परिणाम है कि कुलपति के कक्ष के भीतर एक कर्मचारी नेता ने चपरासी की जमकर धुनाई लगा डाली। 

सूत्रों के अनुसार विवि की कुलपति प्रो. निशा दुबे सोमवार को एक आवश्यक बैठक में व्यस्त थीं। बैठक में शुरु होने से पूर्व श्रीमति दुबे ने वहां पर स्थित चपरासी अनिल गुप्ता को निर्देशित किया कि मीटिंग के दौरान किसी को भी अंदर आने न दिया जाए। 

इसी बीच कर्मचारी नेता अविनाश बुरबुरे ने कुलपति से मिलने जा पहुंचे, लेकिन चपरासी ने उसे रोकना चाहा परंतु बुरबुरे ने तेज आवाज में बात करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे विवाद बढ़ता चला गया और कर्मचारी नेता ने चपरासी की धुनाई लगा डाली। 

सनद रहे कि अविनाश बुरबुरे विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महासचिव हैं। इस घटना के बाद पूरा यूनिवर्सिटी केम्पस दो भागों में बंट गया। एक गुट कुलपति और उनके चपरासी के पक्ष में था जबकि दूसरा गुट कर्मचारी महासंघ के।

कुलपति ने अपने पद का उपयोग करते हुए कर्मचारी नेता के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।  बताया जा रहा है कि महासंघ के महासचिव के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए भी कुलपति ने कर्मचारियों को बागसेवनिया थाने भेजा था परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। अलबत्ता पुलिस ने पीड़ित चपरासी का मेडीकल करवा लिया है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!