जनपद अध्यक्ष के हत्यारोपी ने किया कोर्ट में सरेण्डर, तलाशती रह गई पुलिस

गुना।  ईसागढ़ के जनपद पंचायत अध्यक्ष दिलीप रघुवंशी हत्याकांड में एक आरोपी ने आज रहस्यमय ढंग से गुना न्यायालय में सरेण्डर कर दिया। सनद रहे कि पुलिस आरोपियों की तलाश में कई दिनों से भटक रही थी एवं कुछ दिन पूर्व ही भोपाल रेलवे स्टेशन पर आरोपियों के पोस्टर भी लगाए गए थे। 

मामला जनपद पंचायत ईसागढ़ जिला गुना के अध्यक्ष दिलीप रघुवंशी हत्याकांड का है। दिनांक 14 अगस्त 2012 को हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस की पकड़ से लगातार बाहर चल रहे थे। गुना पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए परंतु पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। 

पिछले दिनों पुलिस ने दोनों आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 15000 कर दी थी एवं वांटेड के पोस्टर्स भी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर लगाए गए थे। इससे पहले कि कोई मुखबिर आरोपियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचा पाता, आज आरोपी अभिषेक रघुवंशी हाड़ा ने रहस्यमय अंदाज में न्यायालय गुना में सरेण्डर कर दिया। जबकि दूसरा आरोपी रंजीत रघुवंशी अभी भी फरार बताया जा रहा है। 


कौन थे दिलीप रघुवंशी


ईसागढ़ के राजनेता दिलीप रघुवंशी का गुना में सुजूकी मोटारसाइकल का शो रूम है एवं पूर्व विधायक देवेन्द्र रघुवंशी के दामाद थे एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके थे। इनकी हत्या जमीनी विवाद के चलते होना बताई गई है। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!