सिवनी। जिले के पलारी में
बुधवार को दोपहर हुई एक सनसनीखेज वारदात में दो नकाबपोश लुटेरे एक व्यवसायी
के घर से 5 लाख 40 हजार रुपए लूट ले गए। लूट के बाद आरोपी मोटरसायकल पर
फरार हो गए। घटना पलारी के सीमेंट एवं लोहा व्यापारी नारायण साहू के यहां दोपहर 3 बजे
हुई।
नारायण साहू किसी काम से घर के बाहर गए थे,घर पर उनकी पत्नी और दो
छोटे बच्चे ही थे, तभी मोटरसायकल पर सवार दो नकाबपोश युवक घर में घुसे और
उन्हें धमकाया। इसके बाद वे 5 लाख 40 हजार रुपए लूटकर ले जाने में कामयाब
हो गए। आरोपियों के बारे में पुलिस को अब तक कुछ भी पता नहीं चला है।
इसी प्रकार की एक घटना मंगलवार-बुधवार की रात कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में ऱात्रि करीब साढे नौ बजे हुई। थाना क्षेत्र के अबधवाल पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो नकाबपोश पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बहाने आए और उन्होंने कर्मचारी को धमकाकर 58 हजार रुपए लूट लिए। चर्चा है कि साहू के घर भी इन्हीं युवकों ने लूट की है। 24 घंटे के भीतर लूट की दो घटनाओं ने जिले में पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी है।