ग्वालियर। प्रभारी अधीक्षण यंत्री प्रेम पचौरी के प्रकरण में एफआईआर दर्ज न करने के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल एसपी जीके पाठक से मुलाकात करेंगे। अगर पुलिस ने महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो कांग्रेस पार्षद एसपी कार्यालय का घेराव करेगा।
जलविहार स्थित नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में निर्णय लिया गया कि पचौरी के मामले में पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया है। यह एक संज्ञेय अपराध है। इस प्रकरण में धारा 154 के तहत प्रकरण दर्ज कर आपराधिक नंबर देना जरूरी है।
अगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नंबर नहीं दिया तो कांग्रेस पार्षद एसपी कार्यालय का घेराव करेगा। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र तोमर, पुरुषोत्तम भार्गव, अनिल सांखला सहित सभी पार्षद मौजूद थे।