ग्वालियर। प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री और राज्य सभा सांसद हेमामालिनी का कहना है कि वे अपनी आटो बायोग्राफी में ड्रीम गर्ल के सौंदर्य राज का खुलासा करेंगी। यह किताब लगभग पूरी होने वाली है और जल्द ही बाजार में आ जाएगी। वे शुक्रवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं।
दतिया उत्सव में क्लासिकल डांस की प्रस्तुति देने आर्इं हेमामालिनी का राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर महापौर समीक्षा गुप्ता ने अगवानी की। बेटी अहाना देयोल सड़क मार्ग से दतिया के लिए रवाना होने से पहले हेमा ने विमानतल पर संक्षिप्त चर्चा की। उन्होंने कहा कि ड्रीम गर्ल की सुंदरता हमेशा से कौतुहल का विषय रही है। लोग ड्रीम गर्ल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। यही एक वजह है कि मैंने आटोबायोग्राफी लिखने का निर्णय लिया। यह किताब अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही प्रकाशित होकर यह मार्केट में उपलब्ध होगी।
अभिनेत्री हेमा कहती हैं कि उन्होंने फिल्म निर्माण से तौबा कर ली है। उन्होंने कहा कि निर्देशक के नाते उनकी आखिरी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा ’ रिलीज हुई थी। फिल्म में ईशा से मुख्य किरदार किया था लेकिन फिल्म को अपेक्षित रिस्पांस नहीं मिला। बस इसके बाद ही मैंने तय कर लिया कि अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में किस्मत नहीं आजमाऊंगी। फिल्म में अभिनय का सफर जारी रहेगा।
ईशा देयोल का शादी के बाद फिल्मों में कम बेक होगा या नहीं, के सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा कि यह निर्णय ईशा और उसके पति को लेना है। लेकिन मुझे पता है कि उसका ससुराल काफी खुले विचारों वाला है। पूरी उम्मीद है कि ईशा जल्द ही 70 एमएम के परदे पर दिखाई देंगी।
ईशा देयोल का शादी के बाद फिल्मों में कम बेक होगा या नहीं, के सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा कि यह निर्णय ईशा और उसके पति को लेना है। लेकिन मुझे पता है कि उसका ससुराल काफी खुले विचारों वाला है। पूरी उम्मीद है कि ईशा जल्द ही 70 एमएम के परदे पर दिखाई देंगी।
