भोपाल। अपना शहर अब धीरे धीरे मिनि मेट्रो की शक्ल लेता जा रहा है। डीबी सिटी मॉल के बाद अब सरकारी क्षेत्रों में केवल हबीबगंज रेलवे स्टेशन ही था जहां टेवलेटर दिखाई देता था, लेकिन अब भोपाल स्टेशन पर भी दिखाई देगा।
फिलहाल इसे दिखाई देना इसलिए कहा जा रहा है कि हबीबगंज पर इसका उपयोग बड़ी बचत के साथ किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो हबीबगंज रेल प्रबंधन को कोई 'बटेर' हाथ लगी हो। अब वो उसकी सर्दी, खांसी, जुकाम से बहुत डरते हैं, परंतु तय है कि भविष्य में यह सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इसके अलावा भोपाल स्टेशन पर ट्रेवलेटर के प्रस्तावित होने से यात्रियों को, मूलत: विकलांग एवं वृद्ध यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
