इंदौर। देश के प्रतिष्ठित
संस्थानों में शुमार भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम)में तीन छात्रों के
नशीली दवाओं का इस्तेमाल करते पकड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह आईआईएम परिसर
में घुसकर हंगामा किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के
खिलाफ नारेबाजी करते हुए डायरेक्टर को हटाने की मांग की।गौरतलब है कि पिछले दिनों आईआईएम के तीन छात्र नशीली दवाओं का सेवन करते पकड़े गए थे। संस्थान ने जिसकी सूचना पुलिस को दे दी थी और छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। नौ माह पहले भी संस्थान में दो छात्र ड्रग्स लेते पकड़े गए थे। संस्थान ने उन्हें भी निष्कासित कर दिया था। उन छात्रों द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया था।
संस्थान
के प्रवक्ता अख्तर परवेज के अनुसार, पिछले दिनों नशीली दवाओं का सेवन करते
पकड़े तीनों छात्रों को चार माह बाद डिग्री मिलने वाली थी। इन तीनों
छात्रों ने वर्ष 2011 में केट क्रेक कर पीजीपी कोर्स में प्रवेश लिया था।
प्रवक्ता परवेज के अनुसार, सिर्फ एक बचकाने प्रयोग के चक्कर में उन्होंने
अपना सुनहरा भविष्य खराब कर लिया।