लो एक और कंपनी दे गई झांसा

भोपाल। सौ दिन में रुपए डबल करने का झांसा देकर एक इन्वेस्टमेंट कंपनी ने कई लोगों को लाखों का चूना लगा दिया है। यह कंपनी जहांगीराबाद इलाके में चल रही थी। कंपनी के दो एजेंटों ने लोगों के घर-घर जाकर रुपए वसूले थे। धोखाधड़ी के शिकार कई लोग हुए हैं, जिनकी रकम करीब पचास लाख से ऊपर बताई जा रही है।

जनसुनवाई में फिलहाल चार लोग पहुंचे थे, इनसे करीब 21 लाख की ठगी की गई है। जहांगीराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय शबनम खान पति रियाजुद्दीन न्यू कॉलोनी, जिंसी में रहती हैं। महिला ने तीन अन्य लोगों के साथ जनसुनवाई में धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन दिया था। आरोप था कि गुलफ़ाम उर्फ कबीर व फातिमा अमीन ने खुद को बरखेड़ी में संचालित होने वाली आरएमपी इन्वेस्टमेंट कंपनी का एजेंट बताकर लाखों रुपए ले लिए हैं।

दोनों ने कंपनी का मेंबर बनाने के लिए लोगों के घर-घर जाकर उनसे सात-सात हजार रुपए लिए। कंपनी में रुपए जमा करने पर सौ दिन में दुगने करने का कह रहे थे। लोगों को दस दिन में चेक भी कंपनी ने दिए गए, जिससे लोगों को कंपनी पर भरोसा हो गया। सौ दिन बीतने पर भी जब लोगों को रुपए नहीं मिले तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने जब कंपनी के कर्ताधर्ता की तलाश की तो उनका कुछ पता नहीं चला। यहां चिकलोद रोड पर फोटो स्टूडियो चलाने वाला गुलफ़ाम व फातिमा कंपनी के एजेंट बनकर काम कर रहे थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!