भोपाल। रेलवे ट्रेक पर बेहोश मिले कर्मचारी नेता देवेन्द्र खोंगल ने अभी तक पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराए हैं परंतु उनके भाई वीरेन्द्र खोंगल ने दावा किया है कि हमलावरों ने पहले उनका अपहरण किया, मारपीट की और ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया था।
4 नवंबर को तुलसी नगर निवासी देवेंद्र खोंगल बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर मिले थे। उनके भाई कर्मचारी कांग्रेस के नेता वीरेंद्र खोंगल ने बताया कि होश आने पर देवेंद्र ने बताया कि जब वह टहलने निकले थे तो छह नंबर स्टॉप के पास दो बाइक सवार चार युवक उन्हें जबरदस्ती उठाकर ले गए और रचना नगर अंडर ब्रिज के पास मारपीट करने के बाद ट्रेन के सामने फेंक दिया था।
वहीं पुलिस का कहना है कि देवेंद्र खोंगल के बयान दर्ज होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।