भोपाल। भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कटनी के किसान फिर से धरने पर बैठ गए हैं। वे किसी भी कीमत पर निजी कंपनी को अपनी जमीन देने के मूड में नहीं हैं। इस बार धरने पर जदयू के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
खबर आ रही है कचहरी चौराहे पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे। सनद रहे कि मृतक महिला का पुलिस ने 48 घंटे बाद जबरन दाह संस्कार कर दिया गया।
रामप्यारे ने भी जहर खाया
सुनियाबाई के आत्मदाह करने के बाद अब एक अन्य किसान रामप्यारे ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
छावनी बना एरिया
सरकार ने पूरे के पूरे एरिया को ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आंदोलनकारियों को चारों ओर से घेर लिया गया है।