विकिलव मॉन्युमेंट प्रतियोगिता का समापन, दूसरे स्थान पर रहा भारत

राजू सुथार/जोधपुर। 1 सितम्बर से शुरू हुए विकिलव मॉन्युमेंट ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का 30 सितम्बर को समापन हो गया , इसमें भारत के विकिमीडियन 30 सितम्बर सांय 6:30 तक फ़ोटो अपलोड करते रहे जिसके तहत भारत के कुल 1824 ने 37797 फ़ोटो अपलोड किये। इस प्रतियोगिता में जर्मनी ने सबसे ज्यादा 38944 ,भारत 37797 ,यूक्रेन 36281 ,रूस 22575 तथा इटली ने 20573 फ़ोटो अपलोड करके शीर्ष पांच में रहा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा फ़ोटो "अनुपम जी" नामक विकिमीडियन ने कुल 12056 फ़ोटो अपलोड किये। अभी सबसे ज्यादा फ़ोटो सुयश द्विवेदी नामक सदस्य के अपलोड किये गए दूसरे विकिपरियोजनाओं में प्रयोग किये जा रहे है , सुयश द्विवेदी जो कि मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के विकिपीडियन है इन्होंने कुल 453 फ़ोटो अपलोड किये।

इस प्रतियोगिता में सभी देशों ने कुल 10230 अपलोडर्स ने 30 दिनों में 260270 फ़ोटो अपलोड किये इससे पूर्व 2015 की प्रतियोगिता में 200053 फ़ोटो अपलोड किये थे। यह ऑनलाइन फ़ोटो प्रतियोगिता 2010 से हर साल आयोजित की जाती है।

ये रहे भारत के टॉप अपलोडर
अनुपम जी (12056), अक्षत्था इनामदार (8181), रंजीत सीजी (1093), नंदिनी कंदासेमी (818), विजय तिवारी (467), सुयश द्विवेदी (453), बिकास आरडी (428), अजित कुमार माझी (419), जीटीएम (357) और विकास सिंह ने 280 फ़ोटो अपलोड किये।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !