भोपाल समाचार, 21 जनवरी 2026: आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गांधीनगर और कोलार ब्रांच एवं यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर फर्जी डिग्री जारी करने का आरोप है।
RKDF UNIVERSITY RAID, स्टाफ और स्टूडेंट को भी बाहर नहीं निकलने दिया
RAJASTHAN STF की तीन टीमों ने आज भोपाल में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। एक टीम गांधीनगर और दूसरी टीम कोलार ब्रांच में जबकि तीसरी टीम आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के मालिक सुनील कपूर के घर पर जांच पड़ताल कर रही है। राजस्थान पुलिस ने अपनी छापामार कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से की, भोपाल पुलिस को भी पता नहीं चल पाया। STF द्वारा यूनिवर्सिटी का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। उपस्थित अधिकारियों ने हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए। यूनिवर्सिटी का स्टाफ कैंपस के अंदर था उनको बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। शुरुआत में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को भी बाहर निकलने से मना कर दिया था।
RKDF UNIVERSITY FAKE DEGREE KAND
यह कार्रवाई फर्जी मार्कशीट के एक मामले से जुड़ी है, जहां राजस्थान में जांच के दौरान एक संदिग्ध मार्कशीट बरामद हुई, जिसे RKDF University द्वारा जारी बताया गया। STF टीम ने दस्तावेजों की छानबीन की, और यह अंतरराज्यीय फर्जी डिग्री/मार्कशीट के नेक्सस से जुड़ा माना जा रहा है। पहले भी तेलंगाना में सुनील कपूर के खिलाफ फर्जी डिग्री जारी करने की FIR दर्ज हुई थी।
पिछले वर्षों में RKDF ग्रुप (खासकर इसके मेडिकल कॉलेज) पर अन्य विवाद भी रहे हैं, जैसे:2017-2019 में MCI जांच में फर्जी/घोस्ट पेशेंट्स और फेब्रिकेटेड रिकॉर्ड्स के आरोप।
सुप्रीम कोर्ट ने RKDF मेडिकल कॉलेज पर 2 साल एडमिशन रोक लगाई थी, ₹5 करोड़ जुर्माना, छात्रों को फीस रिफंड + ₹1 लाख मुआवजा दिया था (फर्जी रिकॉर्ड्स पेश करने के लिए डीन पर IPC 193 के तहत मुकदमा की सिफारिश)।
लेकिन वर्तमान में सबसे ताजा और चर्चित मामला राजस्थान STF का यह छापा है, जो फर्जी मार्कशीट/डिग्री से संबंधित है। जांच के नतीजे आने पर और डिटेल्स सामने आएंगी।
.webp)