भोपाल समाचार, 22 जनवरी 2026: हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स की प्रताड़ना के लिए बदनाम हो चुके राजीव गांधी विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली एक लड़की की डेड बॉडी फांसी पर लटकी हुई मिली है। बताया गया है कि इस घटना के थोड़ी देर पहले हॉस्टल की वार्डन के साथ उसका विवाद हुआ था। यहां याद दिलाना जरूरी है कि हॉस्टल कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले साल सीहोर में स्टूडेंट्स ने एक यूनिवर्सिटी में आग लगा दी थी।
सव्याश्री मुनागला धार जिले की रहने वाली थी
कन्हैयालाल यादव ने बताया कि सव्याश्री मुनागला (19) धार जिले की रहने वाली थी। भोपाल के RGPV कॉलेज से बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड बिजनेस सिस्टम (CSBS) की पढ़ाई कर रही थी। वह कॉलेज कैंपस में ही बने गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। बुधवार रात डिनर के बाद रूम में गई थी। आज दोपहर तक बाहर नहीं निकली तब साथी छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ को सूचना दी। वार्डन चेक करने के लिए छात्रा के कमरे तक पहुंची। काफी आवाजें देने पर भी जब अंदर से जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
गेट खुला हुआ था। उसका लॉक टूटा था
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाया। अंदर छात्रा दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और एफएसएल की टीम को मामले की सूचना दी गई। वहीं, टीआई विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट खुला हुआ था। उसका लॉक टूटा था।
सुसाइड नोट नहीं मिला
एफएसएल टीम ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रा के मोबाइल फोन और लैपटॉप को पुलिस ने कब्जे में लिया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी है। धार से आने पर उनकी मौजूदगी में बॉडी का पीएम कराया जाएगा। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर बॉडी को हमीदिया मर्चुरी भेज दिया है।
वार्डन मैडम ने प्रताड़ित किया था
छात्रा के सहपाठी समीर शुक्ला ने बताया कि वार्डन मैडम ने युवक से बात करता देख सव्याश्री को फटकार लगाई थी। इस बात की चर्चा पूरे कॉलेज में थी। समीर का दावा है कि वार्डन ने इस बात की शिकायत सव्याश्री के घर में भी की थी। जिससे वह तनाव में आई और सुसाइड कर लिया।
घर के नाम पर छुट्टी लेकर गायब हो गई थी: वार्डन ने कहा
वार्डन ने पुलिस को बताया कि छात्रा एक दिन की छुट्टी लेकर गई थी। उसने घर जाने की बात कही थी। हालांकि, वह घर नहीं गई। लौटने के बाद उससे सामान्य पूछताछ की थी। बुधवार रात को उसका व्यवहार सामान्य था। उसकी साथी छात्रा 10 जनवरी से छुट्टी पर चल रही है। इसी के चलते वो रूम में अकेली थी।
कुल मिलाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले यह कहना मुश्किल है कि उसने आत्महत्या की है या फिर उसको जिंदा ही फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस के लिए जांच का यह बिंदु महत्वपूर्ण है कि, क्या वार्डन ने उसके घर वालों से उसकी शिकायत की थी, यदि हां तो क्या शिकायत की थी। यह शिकायत एक वार्डन की नाते दायित्व का निर्वहन था या फिर लड़की पर प्रेशर क्रिएट करने के लिए, ऐसा किया गया था।
.webp)