भोपाल, 8 जनवरी 2026: रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए किसी जमाने में प्रख्यात रही राजीव गांधी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अब गुंडागर्दी के लिए कुख्यात हो गई है। लेटेस्ट न्यूज़ गांधीनगर थाना क्षेत्र के हर्षिता भोजनालय से आ रही है। यहां खाना खा रहे RDDF की छात्रा पर RGPV स्टूडेंट की गैंग ने हमला कर दिया। दहशत का आलम यह है कि घायल छात्र ने रिपोर्ट तक नहीं लिखवाई और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना की पुष्टि एवं विवरण
गांधीनगर पुलिस थाने के प्रभारी एवं इंस्पेक्टर बृजेंद्र मर्सकोले ने पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया है कि अमानत त्रिपाठी नाम के छात्र को चोट आई है। उसने थाने में शिकायत भी की थी लेकिन फिर दोनों पार्टियों के बीच में समझौता हो गया। इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के विवरण में पुलिस ने बताया कि घायल छात्र गोकुलधाम के पास रात के 9:00 बजे हर्षिता भोजनालय में डिनर कर रहा था। इसी दौरान बड़ी संख्या में आरोपी वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने छात्र के साथ पाइप और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसमें छात्र का सिर फट गया। वहीं, शरीर में भी कई जगहों पर चोटें आई हैं।
झगड़े का कारण
पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले छात्र आरजीपीवी के इंजीनियरिंग के छात्र हैं। गांधीनगर इलाके के एक डेंटल कॉलेज की छात्रा को मैसेज करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की शुरुआत हुई थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कई युवक एक युवक पर पाइप और डंडे से हमला करते दिख रहे हैं।
मुद्दे की बात
यहां सब्जेक्ट यह नहीं है कि दोनों के बीच झगड़े का कारण क्या था और कौन सही है कौन गलत है बल्कि बुद्धि की बात यह है कि RGPV के विद्यार्थी गैंग बनाकर मारपीट कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आ रही है। कई बार आरजीपीवी के विद्यार्थियों के बीच में ही गंगवार हो जाती है। सवाल यह है कि, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए विद्यार्थी, अपराध करना सीख रहे हैं। हर मामले का अंत किसी हिंसक वारदात से होता है। अभी तक कोई बड़ी गंभीर घटना नहीं हुई है लेकिन यह स्थिति कभी भी बन सकती है।
.webp)