BHOPAL NEWS: पुराने सचिवालय के पास भाजपा नेता का अतिक्रमण, जनसुनवाई में शिकायत

भोपाल, 8 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने सचिवालय के पास में सरकारी जमीन पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। यह शिकायत कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान की गई। शिकायत करने वाले आसपास के दुकानदार थे। व्यापारियों का कहना है कि, यदि इस अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कैलाश मिश्रा पर अतिक्रमण का आरोप 

व्यापारियों ने बताया कि, यह मामला 2003 से चल रहा है। तब अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो गई थी। काम को रुकवा दिया गया था। एक साल पहले जनवरी 2025 में फिर से अतिक्रमण कर लिया गया। 28 जनवरी 2025 को एसडीएम बैरागढ़ को शिकायत की गई थी। शिकायत के कारण निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था। पॉलीटिकल प्रेशर के कारण जो ढांचा खड़ा किया गया था उसे हटाया नहीं गया था। अब 1 साल बाद 3 जनवरी 2026 को फिर से अतिक्रमण का काम शुरू हो गया है। 6 जनवरी 2026 को जनसुनवाई में व्यापारियों ने एक बार फिर से शिकायत की है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा उनकी शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करवा दिया गया है। 

Vishal bilgaiya, Azhar, ali, pravesh singh, naveen gupta, saad ali इत्यादि व्यापारियों के कहना है कि, यह पहली बार हुआ है जब तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले को सीएम हेल्पलाइन में डाल दिया गया। दुकानदारों का कहना है कि यदि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!